Ad Code

Responsive Advertisement

Kidney problem symptoms, किडनी खराब होने के लक्षण, किडनी , kidney function

 किडनी खराब होने के लक्षण : - 

अब हम दो स्टेज में किडनी खराब होने के लक्षणों को जानेंगे : - 

किडनी खराब होने के लक्षण को जानने से पहले हम यह जान लेते हैं की किडनी हमारी बॉडी में करती क्या है?  किडनी हमारे बॉडी में ब्लड फिल्ट्रेशन का काम करती है जाने कि हमारे ब्लड में से जो भी टॉक्सिक मैटेरियल्स होते हैं उन्हें बाहर निकालती है अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा की किडनी हमारे ब्लड को साफ करती है अब हम किडनी खराब होने के लक्षणों को जान लेते हैं







Kidney Symptom Problem : - 

Stage 1 :-  

शुरुआती लक्षण -

1) पेशाब करने की मात्रा और समय में बदलाव आना

2) पेशाब का रंग बदल जाना

3) बार-बार पेशाब आना या उसकी मात्रा बढ़ जाना

4) झाग जैसा पेशाब आना



     तो अब तक मैंने आपको टोटल 4 लक्षण बताए हैं और यह लक्षण फर्स्ट स्टेज में है और अगर यह चारों लक्षण आपको दिख रहे हैं वह भी एक साथ तो आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है अब आइए आगे जानते हैं स्टेज 2 के लक्षण

Kidney Symptom Problem : - 

Stage 2 :-

इसके बाद वाले लक्षण -

1) पेशाब की मात्रा एकदम से बढ़ जाना और एकदम से कम हो जाना



2) बार-बार पेशाब आने का एहसास होना

3) पेशाब करते समय दर्द महसूस होना

     अब आप यह भी जान लीजिए की यह लक्षण हमें तब दिखाई देते हैं जब हमारी किडनी 80% से ज्यादा डैमेज हो गई हो।

4) पेशाब करते वक्त जलन महसूस होना

5) पेशाब करते वक्त ब्लड का आना

6) किडनी में सूजन आना

7) अतिरिक्त थकान और कमजोरी आना

8) अतिरिक्त चिड़चिड़ा पर आना

9) हर समय ठंड महसूस होना 

10) त्वचा में Rashes और खुजली आना