Ad Code

Responsive Advertisement

OTP full form ,OTP , one time password

 Innovation of the OTP

OTP का उपयोग पहली बार 1984 में फ्रेंच इंजीनियर के द्वारा किया गया था उसे एटीएम की जो सुरक्षा थी वह सुरक्षा बढ़ानी थी इस लिए फ्रेंच इंजीनियर ने उसमें ओटीपी का उपयोग करना शुरू कर दिया और वहां से ही यह ओटीपी का सिस्टम पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया और आज हम इसे व्यापक रूप से इस्तेमाल करते हैं अपने  daily life routine मैं 




    

Use of the OTP

  आप सब ने देखा होगा कि हम अपने मोबाइल फोन में जब भी किसी भी एप्लीकेशन में login करते हैं या फिर नया अकाउंट बनाने के लिए sign up करते हैं तब हमें जो 4 अंक का या फिर 5 अंक का एक पासवर्ड भेजा जाता है उसे ओटीपी कहा जाता है जिसका उपयोग सिर्फ यह होता है कि हमने जो भी इनफॉरमेशन sign up या फिर registration के लिए उसे एप्लीकेशन में इंटर की है वह सही है या फिर गलत इसे क्रॉस चेक करने के लिए हमें ओटीपी भेजा जाता है और ओटीपी जब हम सही इंटर करते हैं तब हमारा वेरिफिकेशन होता है जिससे कि उसे वेबसाइट को या फिर उसे एप्लीकेशन को यह पता चलता है कि हमने जो भी डाटा डाला है वह सही है यह एक सुरक्षित तरीका होता है इसके लिए इसे ज्यादातर कंपनियां और ज्यादातर एप्लीकेशंस वाले यूज करते हैं




Benefits of the OTP


1) user verification

यूजर द्वारा टाइप किए गए OTP से यह पता चल जाता है कि यूजर रियल है या फिर फेक है जिससे की एप्लीकेशंस को और साइट्स को अपने डेटा को अपडेट करने में मदद मिलती है और अगर यूजर ने अपना ओटीपी कोड गलत डाला है तो यूजर वेरीफाई नहीं होगा जिससे कि वह अपने अकाउंट को लॉगिन नहीं कर पाएगा 



3) it's simplify the process of the login and signup

ओटीपी किसी भी एप्लीकेशन या फिर किसी भी साइट के रजिस्ट्रेशन या फिर लोगों प्रक्रिया को आसान बनाता है उसे ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड नहीं बनता इसका इस्तेमाल आप अपने रोजमर्रा के use होने वाले एप्लीकेशंस जैसे Google pay, phone pay, Paytm pay के लॉगिन या फिर रजिस्ट्रेशन के टाइम यूज़ करते हैं जिससे कि उन एप्स में लॉगिन या फिर रजिस्ट्रेशन की जो प्रोसेस होती है वह जल्दी और आसानी से हो जाती है




OTP full form

अब इतना सब जान लिया है तो यह भी जान लेते हैं कि ओटीपी का फुल फॉर्म क्या होता है जी हां दोस्तों ओटीपी का भी एक फुल फॉर्म होता है और इसका फुल फॉर्म है(वन टाइम पासवर्ड) [one time password] इसके फुल फॉर्म में भी इसका एक यूज छुपा हुआ है जी हां दोस्तों इस से हम एक पासवर्ड की तरह यूज करते हैं जिससे हम सिर्फ एक बार ही यूज करते हैं क्योंकि एक बार उल्टी पर इंटर करने के बाद हमें उस ओटीपी का कोई यूज़ नहीं रहता है तो इसे हम एक बार के पासवर्ड की तरह यूज करते हैं इसीलिए इस का फुल फॉर्म है वन टाइम पासवर्ड जो एक बार के पासवर्ड की तरह यूज किया जाता है

आशा करते हैं कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगे होंगी

पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद